-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक-दूसरे की कमियों पर बाण खूब चलाते रहते हैं। विधानसभा चुनाव में ही नहीं, उसके बाद भी दोनों नेताओं के बीच वाक-युद्ध चलता ही रहता है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी की खस्ता हाल ही नहीं कई बार सपा और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पारिवारिक झगड़े पर भी तंज कसा है। एक इंटरव्यू में योगी ने अखिलेश-मुलायम के बीच के झगड़े पर ही वार कर दिया था। चलिए जाने की योगी ने क्या कुछ सपा और मुलायम-अखिलेश के लिए कहा था।
-
2017 यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार की कमियों का पिटारा खोल दिया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/akhilesh-yadav-gave-advice-to-yogi-adityanath-and-said-do-not-read-much-at-night-osho/1679969/ "> कभी अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को दी थी सलाह, कहा था- रात में ज्यादा ना पढ़ा करें ओशो </a> )
-
-
योगी ने कहा था कि अखिलेश सराकर ने लखनऊ में मोहल्लावार बिजली दी थी। वोट बैंक के लिए मुस्लिम इलाकों में बिजली सबसे ज्यादा दी गई।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/up-cm-yogi-adityanath-accused-mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-of-being-anti-hindu/1738954/ "> ‘घर मे छुपकर पढ़ते हैं हनुमान चालीसा और बाहर पहनते हैं टोपी’, अखिलेश यादव पर योगी आदित्यनाथ ने साधा था निशाना </a> )
-
योगी ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक और पारिवारक विवादों पर भी तंज कसा था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/up-cm-yogi-aditya-nath-see-photos-of-rajesh-khanna-son-in-law-akshay-kumar-to-sunny-deol-actress-shilpa-shetty-with-narendra-modi-close-aide/1744109/ "> कभी शिल्पा शेट्टी तो कभी गोविंदा संग आए नजर, देखें बॉलीवुड स्टार्स के साथ योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें </a> )
-
-
योगी ने कहा था कि जो पिता का नहीं हुआ, वह यूपी का क्या भला करेगा। (All Photos: PIT)
